उन्नाव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारालॉक डाउन की अवहेलना करने व जुआं अधिनियम में 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । दिनांक 26.03.2020 को अभियुक्त 1. भीमख पुत्र लेखन नि0 खामामऊ थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव 2. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र उपरोक्त 5. सुरेश पत्र स्वा दल्ला नि2 छोटेलाल नि0 कैथोली थाना बेहटा मुजावर 3. नारेन्द्र पुत्र देशराज नि0 उपरोक्त 4. गेंदेलाल पुत्र देशराज नि0 उपरोक्त 5. सुरेश पुत्र स्व0 दुल्ला नि0 उपरोक्त 6. अमित कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र नि0 ब्यौली इस्लामाबाद थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व मालफड़ 250 रु व जामातलाशी 60 रु सहित ग्राम कैथोली से गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्तगणों के 2691270/188 भा0द0वि0 व 13 विरूद्ध लॉकडाउन का उलंघन करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2020 धारा 269/270/188 भा0द0वि0 व 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीमः हे0का0 धुरन्धर तिवारी, हे0का0 शंकराचार्य शुक्ल, हे0का0 मुन्नू खाँ, का0 पवन यादव, का0 योगेश कुमार।
लॉक डाउन की अवहेलना कर, समाज को जोखिम में डाल रहे जुआरी हुए गिरफ्तार