आईटीबीपी जवानों के बीच दर्द गोलीबारी में 6 की मौत, तीन घायल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपर जिले में भारत तिब्बत सीमा पलिस बल के एक जवान ने गोलीबारी की जिसमें कुल छह जवानों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। इसमें हमला करने वाला जवान भी शामिल है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर जवान ने आत्महत्या की या जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई हैबस्तर क्षेत्र के पलिस महानिरीक्षक संदरराज. पी ने बताया कि जिले के धौडाई पलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कडेनार गांव में स्थित आईटीबीपी की रवीं बटालियन के शिविर में जवान मसदल रहमान ने अचानक गोलीबारी शरू कर दी। इस घटना में चार जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए। संदराज ने बताया कि घटना में रहमान की भी मौत हो गई तथा बाद में एक घायल जवान ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में हिमाचल प्रदेश निवासी प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह. पंजाब निवासी प्रधान आरक्षक दलजीत सिंह, पश्चिम बंगाल निवासी आरक्षक सरजीत सरकार और शाशिक निशप सरनो और केरल निवासी आरक्षक बीजीश की मौत हो गई जबकि केरल निवासी एस बी उल्लास और राजस्थान निवासी सीताराम दन घायल हए हैं। पलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि रहमान ने खद को गोली मारी या उसके साथियों ने जवाबी ही कार्रवाई में उसे मार गिराया । इस घटना में मारे गए जवानों की राइफल की जांच के बाद ही जानकारी मिल सकेगी कि जवानों ने रहमान पर गोली जलाई है या नहीं। टस यंता में जानकारी ली जा रही है। मोदी टमसे पटले पलिस ने आशंका जताई थी कि रहमान जवाबी र कार्रवाई में मारा गया है। संदरराज ने बताया कि दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपर भेजा जा रहा है।